ऊना के शहीद अमरीक सिंह पंचतत्व में विलीन, पैतृक गांव गणु मंदवाड़ा में दी गई अंतिम विदाई
हिमाचल के ऊना जिले के शहीद अमरीक सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें उनके पैतृक गांव गणु मंदवाड़ा में अंतिम विदाई दी गई। शहीद को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि देकर दुनिया से विदा गई। वहीं पूरा गांव और रिश्तेदार शमशान घाट स्वर्गधाम में शहीद को श्रद्धांजलि देने जुटा।
अंतिम संस्कार के दौरान लगातार नारे लगते रहे। शहीद को सबसे पहले बेटे अभिनव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेल्यूट किया। इसके बाद पिता धर्मपाल ने बेटे को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही गगरेट के SDM सोमिल गौतम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा और गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
आखिरी बार चेहरा देख बेहोश हो गई मां
शहीद का पार्थिव शरीर करीब 10 बजे घर पहुंचा। जैसे ही पार्थिव देह घर पहुंची, परिवार में चीख पुकार मच गई। शहीद की पत्नी रूचि, बेटा अभिनव, मां ऊषा देवी, पिता धर्मपाल सिंह, बड़े भाई अमरजीत सिंह और छोटे भाई हरदीप सिंह पार्थिव शरीर को देख बिलख-बिलख कर रोए।
शहीद अमरीक सिंह का चेहरा आखिरी बार देखते ही उनकी पत्नी और मां बेसुध हो गईं। दोनों को रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों ने ढांढस बंधाया। कुछ देर पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रख गई और इस दौरान परिवार की तरफ से अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की गईं।