आपदा से निपटेगी टास्क फोर्स, हर पंचायत में तैयार होगी युवा स्वयंसेवियों की टीम

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधयक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ऊना की प्रत्येक पंचायत में 15-15 युवाओं की आपदा से निपटने के लिए टास्क फोर्स तैयार की जाएगी।
 

ऊना। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority) के अधयक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ऊना की प्रत्येक पंचायत में 15-15 युवाओं की आपदा से निपटने के लिए टास्क फोर्स तैयार की जाएगी। इसके लिए जिला परिषद हाॅल ऊना में कोटला कलां अप्पर व लोअर, अरनियाला अप्पर व लोअर तथा अजनौली पंचायत के युवाओं ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः-Himachal : सीएम जयराम बोले केजरीवाल का स्वागत, वह मन की पूरी कर लें

जिला आपदा प्रबंधन ऊना के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर सुमन चहल ने बताया कि प्रशिक्षण शिवरों में युवाओं को आपदा प्रबंधन की चुनौतियां जैसे अग्निश्मन, खोज, बचाव दल एवं आपदा के समय राहत व उपचार आदि गतिविधियों के द्वारा युवाओं को अवगत करवाया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी स्वयंसेवियों का जिला स्तर पर डाटा बेस तैयार कर नियमित तौर पर अपडेट किया जाएगा ताकि आपदा, सड़क दुर्घटना तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान उनकी सेवाएं ली जा सकें। इससे आपदा के समय जमीनी स्तर पर निपटने की क्षमता बढ़ेगी। 

यह भी पढ़ेंः-चम्बा की सलूणी घाटी में 30 एकड़ में होगी लेवेंडर की खेती

शिवर में अग्निशमन विभाग ऊना से फायर ऑफिसर जोगिन्दर सिंह शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों को आपदा से निपटने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया जा रहा है कि अग्निशमन, खोज, बचाव दल एवं आपदा के समय राहत व उपचार कैसे करें। उन्हें इन गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विशेषज्ञ प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।