रामपुर - हरोली पुल पर सोलह लाख रुपए से लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाई जा रही 82 सोलर लाइटें
ऊना । जिला ऊना में हिमाचल प्रदेश के सबसे लंबे रामपुर-हरोली पुल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 16 लाख रुपए की लागत से 82 सोलर लाइटें स्थापित की जा रही हैं , जिसका कार्य प्रगति पर है। सोलर लाइटों स्थापित होने संबंधी कार्य का उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रामपुर-हरोली पुल का दौरा कर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सोलर लाइटें स्थापित होने से इस पुल पर से रात्रि के समय आवाजाही करने वाले लोगों के लिए सुविधा होगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास, कल्याण व गरीब सेवा प्रदेश सरकार का प्रमुख एजेंडा है तथा इसी के अनुरूप प्रदेश सरकार निरंतर जनहित निर्णय ले रही है। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल छिन्मस्तिका धाम चिंतपूर्णी मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तथा वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाए हैं।