रामपुर में दोस्त के क्वार्टर में युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
शिमला। जिला के रामपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत (SUSPECTED DEATH) हो गई। युवक किन्नौर जिले का रहने वाला था। युवक रामपुर में अपने दोस्त के कमरे में ठहरा था। जब सुबह नहीं उठा तो हड़कंप मच गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की बारिकी से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-पत्नी से अवैध संबंध का शकः पहले दोस्त को शराब पिलाई, फिर रेत दिया गला
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर थाना के अंतर्गत खनेरी के पास रविवार को एक युवक की मौत (SUSPECTED DEATH) हो गई है। पुलिस के अनुसार युवक किन्नौर जिले के चगांव गांव का रहने वाला था। उसकी पहचान 21 वर्षीय रजत पुत्र यशवंत सिंह के रूप में हुई है। बता जा रहा है कि रजत चंडीगढ़ से अपने घर चंगाव जाने के लिए रामपुर आया था। शनिवार रात को अपने दोस्त के क्वार्टर में रुका था। रविवार सुबह रजत देर तक नहीं उठा तो, दोस्त ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन नहीं उठा।
इसके बाद दोस्त ने खनेरी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। यहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रजत की मौत की खबर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर छानबीत शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला पाएगा कि मौत किस कारण हुई। पुलिस ने 174 सीआरपीसी की तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।