Shimla murder : शिमला मॉल रोड पर रेस्टोरेंट कर्मी की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

मृतक युवक की पहचान शिमला जिला के चौपाल के कुपवी निवासी मनीष (21) पुत्र सोहन सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात ने शहर के पॉश इलाके में पुलिस की पहरेदारी और गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 
 

शिमला। शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 21 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधी रात को रेस्टोरेंट में घुसे एक अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह वारदात पुलिस रिपोर्टिंग रूम के बिलकुल सामने हुई, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। घटना के समय रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। 

मृतक युवक की पहचान शिमला जिला के चौपाल के कुपवी निवासी मनीष (21) पुत्र सोहन सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात ने शहर के पॉश इलाके में पुलिस की पहरेदारी और गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। रेस्टोरेंट मालिक हिमांशु सूद की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, उनके कर्मचारी को मौत के घाट उतारने वाला शख्स अज्ञात है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक मनीष "वेक एंड बेक" नामक रेस्टोरेंट में काम करता था। बीती रात करीब डेढ़ बजे रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मनीष बुरी तरह से घायल हो गया। अपनी जान बचाने के लिए मनीष पुलिस सहायता कक्ष की तरफ भागा। घायल मनीष अपने हाथ में वारदात में इस्तेमाल किया गया गंडासा भी लिए हुए था।

मनीष ने गंडासे से पुलिस सहायता कक्ष के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा। पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकलकर देखा तो मनीष पुलिस सहायता कक्ष के सामने सड़क पर खड़ा था। देखते ही देखते वह सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत मनीष को कंबल डालकर उठाया और पुलिस सहायता कक्ष की गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। मनीष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से गंडासा बरामद कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक मनीष के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। परिवार ने पुलिस की लापरवाही के कारण मनीष की जान जाने का आरोप लगाया है।

 

पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लोगों में विश्वास बहाल करना होगा।