शिमला में 200 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, चार मजदूरों की मौत, आठ घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी के पास किंगल बसंतपुर सड़क पर डुमैहर पंचायत क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि मजदूर मंडी जिला से सुन्नी आ रहे थे।
कढारघाट के पास गाड़ी अनिंयत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। तीन मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। इनका आईजीएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि पिकअप सवार छह लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे। छह अन्य घायल आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गुलाम हसन उम्र 43 पुत्र ज्वालुउद्दीन, शब्बीर अहमद पुत्र बशीर अहमद, तालिब उम्र 23 पुत्र शफी, फरीद दीदड पुत्र गुलादीदड निवासी ब्लटैगुनाड, तहसील एवं जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सुनील नेगी ने इसकी पुष्टि की है।