हिमाचल में बदला मौसम, भरमौर, चुराह और रोहतांग में बर्फबारी, धर्मशाला-मनाली में बारिश शुरू
शिमला/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल सहित चंबा के भरमौर, पांगी और लक्कड़मंडी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। धर्मशाला और मनाली में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज रात 1:00 के बाद प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा।
यह भी पढ़ेंः-JBT Teacher Recruitment : कांगड़ा में भरे जाएंगे जेबीटी शिक्षकों के 32 पद, इस दिन से काउंसलिंग
इसके प्रभाव से 31 जनवरी व 1 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मैदानी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा कई मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी हुआ है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में 78 डॉक्टरों के तबादला और तैनाती के आदेश जारी, जानें किसे कहां लगाया
हालांकि, 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 3 फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई भागों में 4 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। 5 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Kullu Manali News : कुल्लू-मनाली हाईवे पर दरकी पहाड़ी, वाहनों की रफ्तार थमीं
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। बीते कुछ माह से जारी सूखा अब खत्म होने का पूर्वानुमान है। उधर, मंगलवार देर शाम शाम अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भारी बर्फबारी शुरू हुई। इस वजह से कई वाहन सड़क पर बर्फ के बीच स्किड होकर फंसने लगे हैं। अटल टनल से धुंधी तक वाहनों की लाइन लग गई।