मुस्लिम युवती के पिता ने लगाए किडनैपिंग और धमकी के आरोप; BJP MLA के PA समेत दो पर FIR

मुस्लिम युवती के पिता ने भाजपा विधायक हंस राजड, उनके PA पर किडनैपिंग तथा धमकी देने के आरोप लगाए। पुलिस ने विधायक के PA समेत दो लोगों पर FIR दर्ज की है, जबकि यह पूरा मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है।
 

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंस राज की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक मुस्लिम युवती से जुड़े विवाद में अब विधायक के निजी सहायक (PA) लेखराज और मुनियान खान नामक एक अन्य व्यक्ति पर पुलिस ने किडनैपिंग और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई युवती के पिता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद की गई है, जिन्होंने विधायक हंस राज पर भी इन्हीं आरोपों में सीधे तौर पर शामिल होने का दावा किया है। चम्बा के एएसपी हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती के पिता ने कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना के साथ मीडिया के सामने आकर बयान दिया था और पुलिस को लिखित शिकायत भी दी थी।

पिता का आरोप है कि बीते साल, जब उनकी बेटी ने विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, तब तीसा कोर्ट के बाहर से उनकी बेटी को जबरन शिमला ले जाया गया था। वहां उस पर बयान बदलने का दबाव डाला गया था। इस शिकायत के आधार पर तीसा थाने में दो व्यक्तियों (विधायक के पीए लेखराज और मुनियान खान) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि युवती के पिता ने विधायक हंस राज पर भी अपनी बेटी के अपहरण और धमकी देने में शामिल होने के आरोप लगाए थे। इस मामले में विधायक हंस राज ने अपनी एक टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।

पिछले साल का मामला

यह पूरा विवाद पिछले साल अगस्त 2023 से शुरू हुआ था, जब चुराह की एक मुस्लिम युवती ने भाजपा विधायक हंस राज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि विधायक ने उसके साथ अश्लील चैट की थी और न्यूड फोटो की मांग की थी।

हालांकि, उस समय केस दर्ज होने के बाद लड़की ने बाद में सुलह की बात कही थी। इसके बावजूद यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले कुछ समय से युवती लगातार वीडियो जारी कर रही है और विधायक के खिलाफ नए-नए आरोप लगा रही है।

इस संवेदनशील मामले पर शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी बयान दिया था कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। विधायक हंस राज और उनके करीबियों पर लगे इन आरोपों ने हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।