केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से Kangra - Chamba संसदीय क्षेत्र में भी सेवाएं देगी साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल (Ex CM Prem Kumar Dhumal) ने 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चंबा (Chamba) संसदीय क्षेत्र में भी साँसद मोबाइल स्वास्थ्य (MP Mobile Health Service) सेवा की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी ।
हमीरपुर । केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सदूर ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (MP Mobile Health Service) का विस्तार करते हुए कांगड़ा - चंबा (Kangra - Chamba) संसदीय क्षेत्र में भी साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (MP Mobile Health Service) की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी ।
कांगड़ा - चंबा (Kangra - Chamba) संसदीय क्षेत्र के जिला चंबा के चम्बा सदर विधानसभा, भटियात विधानसभा एवं चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit) को गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल (Ex CM Prem Kumar Dhumal) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit) जनता को घर द्वार पर स्वास्थ्य (Health) सुविधा उपलब्ध करवाएंगी ।