Kangana Ranaut बोलीं, मंडी के लोग मुझसे मिलने आएं तो आधार कार्ड साथ लाएं 

संसदीय क्षेत्र मंडी की सांसद कंगना रनौत ने अब अपने वोटरों के लिए बड़ी बात कह दी है। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत ने कहा है कि अगर उनसे मिलना है तो लोग अपने साथ आधार कार्ड जरूर लाएं।
 

मंडी। संसदीय क्षेत्र मंडी की सांसद कंगना रनौत ने अब अपने वोटरों के लिए बड़ी बात कह दी है। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत ने कहा है कि अगर उनसे मिलना है तो लोग अपने साथ आधार कार्ड जरूर लाएं। इसके साथ ही क्यों मिलना चाहते हैं, उस काम से संबंधित एक चिट्ठी भी साथ लाएं, ताकि आपकी बात को प्रमुखता के साथ सुना और समझा जा सके। कंगना ने यह बात मंडी बस अड्डे के पास पड्डल में पंचायत भवन में सांसद संवाद केंद्र का शुभारंभ करने के दौरान कही।

सांसद कंगना रनौत ने कहा कि छोटे काम भी जरूरी हैं, लेकिन मुझे बड़े काम के लिए ही लगाएं। निश्चित तौर पर इसका परिणाम आएगा। जनता सरकाघाट, मनाली और मंडी स्थित कार्यालयों में सुविधानुसार आ सकती है। यदि मैं कार्यालय में उपलब्ध न रहूं तो स्टाफ के पास अपनी चिट्ठी दें। लक्ष्य यहां आकर जनता से जुड़ना है और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर काम करना है। सभी के सहयोग से समस्याओं का समाधान निकलेगा।

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मिलने आने वाले के पास मंडी संसदीय क्षेत्र का आधार कार्ड होना चाहिए। काम भी चिट्ठी पर होना जरूरी है, ताकि असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कई बार टूरिस्ट उनसे मिलने आ जाते हैं, इससे आम लोगों को असुविधा होती है। लोग व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलें तो बेहतर होगा। मिलकर काम बताते हैं और चर्चा करते हैं तो अच्छा रहता है। अन्य माध्यमों से भी अपनी परेशानी या मांग प्रेषित की जा सकती है।

कंगना ने कहा कि सांसद का काम विधायक और पंचायत जैसा नहीं है। सांसद बनने के बाद उनके पास भारी तादाद में लोगों की मांगें पहुंची हैं। इसमें व्यक्तिगत कार्य ही हुए हैं। उनका लक्ष्य है कि सामुदायिक तौर पर काम हो तो बेहतर होगा। कंगना ने कहा कि मंडी सदर से उन्हें जबरदस्त लीड मिली थी। इसलिए यहां के लोगों की अपेक्षाएं भी ज्यादा हैं, जिन्हें पूरा करना उनका दायित्व है। जनता के मुद्दे एक-एक कर उठाए जाएंगे, ताकि आगे भी इन्हें गंभीरता से लिया जाए। ऐसा नहीं किया जाएगा कि हर बात रखी जाए और फिर चाहे हो भी कुछ न। इस अवसर पर लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं भी रखीं।