जोगिंद्रनगर : लांगणा की भाविका करेगी चंबा से एमबीबीएस की पढ़ाई 

भाविका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता , परिजनों तथा शिक्षकों को दिया है।  भाविका  का एमबीबीएस के लिए चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
 

जोगिंद्रनगर (मंडी)  ।  मंडी जिला के जोगिंदर नगर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत लांगणा के गांव प्रैण की भाविका का चयन पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हुआ है। लांगणा पंचायत की बेटी चौथी डॉक्टर बनेगी, जोकि क्षेत्र की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  भाविका की 12वीं तक की शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल  सिद्धबाड़ी धर्मशाला से हुई है। वहीं इनके पिता मोहन सिंह राणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में उपसचिव के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता रेणुका राणा सरकारी स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत है। भाविका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता , परिजनों तथा शिक्षकों को दिया है।  भाविका  का एमबीबीएस के लिए चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।