हिमाचल : पीएम मोदी बोले- श्याम सरण नेगी ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले भी वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया
मंडी । हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के जवाहर पार्क में विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी के निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 106 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने 34 से ज्यादा बार मतदान किया था। दुनिया को अलविदा कहने से पहले भी उन्होंने वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया। श्याम सरण नेगी ने दो दिन पहले ही अपना कर्तव्य निभाया और पोस्टल बैलेट से मतदान किया। हर देशवासी, युवा और हर नागरिक सदा सर्वदा उनसे प्रेरित होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भावुक मन से श्याम सरण नेगी को श्रद्धाजंलि देता हूं और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
सीएम जयराम ने नेगी के परिवार से की बात
श्याम शरण नेगी ने निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टेलीफोन पर परिजनों से बातचीत की। सीएम ने दिवंगत नेगी के भतीजे के साथ लंबी बातचीत की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह जब नाश्ते के लिए नेरचौक में रुके थे तो उन्होंने श्याम शरण नेगी के परिवार से टेलीफोन पर बातचीत की तथा परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
105 वर्षीय नेगी का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
बता दें घर से वोट डालने के दो दिन बाद देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी का देहांत हो गया है। श्याम सरण नेगी भरा-पूरा परिवार छोड़कर शनिवार तड़के इस दुनिया को अलविदा कह गए। 105 वर्षीय नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की टुकड़ी और होमगार्ड के जवानों ने हवा में गोलियां चलाकर उन्हें सलामी दी। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने नेगी के घर पहुंचकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए। घर से श्मशानघाट तक करीब 16 किमी की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।