मंडी में मेगा रोड शो से हिमाचल में 'आप' ने किया चुनावी शंखनाद

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में मेगा रोड शो कर चुनावी शंखनाद कर दिया।
 

मंडी। पड़ोसी राज्य पंजाब के विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) हिमाचल में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में मेगा रोड शो कर चुनावी शंखनाद कर दिया। 'आप' के मेगा रोड शो में हजारों लोग पहुंचे थे। मंडी शहर में निकाले गए रोड शो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

केजरीवाल ने हिमाचल रोड शो में शामिल लोगों से कहा कि एक बार मौका दें, अगर पसंद न आए तो बदल देना। उन्होंने कहा कि 'आप' को राजनीति नहीं, स्कूल और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना आता है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें राजनीति करनी नहीं आती है बल्कि आप आम जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है. जनता को आधारभूत सुविधाएं देने का कार्य करती है।