मंडी जिले में कार हादसे का शिकार, दिव्य हिमाचल के पत्रकार हेमराज की मौत
मंडी। मंडी जिले के सराज में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सराज क्षेत्र के तहत आने वाली बागाचुनोगी उपतहसील के छोआधार गांव के पास यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में पत्रकार हेमराज की मौत हो गई है। हेम राज गांव छोआधार डाकघर व उपतहसील बागाचुनोगी जिला मंडी के रहने वाले थे। हेमराज दैनिक समाचार पत्र दिव्य हिमाचल के संवाददाता थे और एक दशक से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे।
हेमराज सराज क्षेत्र के बालीचौकी डेटलाइन से पत्रकारिता कर रहे थे और यहीं पर ही उनकी दवाईयों की दुकान भी है। बताया जा रहा है बुधवार सुबह घर से कुछ दूरी पर इनकी कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह सुबह ही अपने घर से जंजैहली की ओर जा रहे थे, तो 200 मीटर दूर निकले ही थे कि गाड़ी अनियंत्रित होकर चनलीनाला में 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हेमराज अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। हेमराज के निधन पर मंडी जिला के पत्रकारों में शोक की लहर है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
उधर, वरिष्ठ पत्रकार हेमराज ठाकुर के निधन पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, मीडिया समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मंडी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मंडी जिले के सभी प्रेस क्लबों के सदस्यों एवं पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।