केलांग में मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) पर आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय थीम 'मीडिया से कौन भयभीत है?' विषय पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थित मीडिया कर्मियों ने अपने विचार रखे।
 

केलांग। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी (DPRO) कार्यालय केलांग में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) पर एक कार्यक्रम हुआ। इसमें सहायक आयुक्त डॉ. रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मीडिया विकास व जनहित के मुद्दों पर हमेशा सरकार व व प्रशासन का ध्यानाकर्षित करते हुए एक सहयोगी की भूमिका अदा करता है। लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में इसकी भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।


इस बार के राष्ट्रीय थीम 'मीडिया से कौन भयभीत है?' विषय पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थित मीडिया कर्मियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशोक राणा, रिगजिन ह्यरपा, कुन्दन शर्मा, प्रेम लाल ने इस विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखे। सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने मुख्यातिथि व समस्त मीडिया कर्मियों का इस कार्यक्रम में पधार कर सार्थक चर्चा करने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।