अटल टनल में एक फीट से ज्यादा बर्फबारी, 300 से लोग निकाले सुरक्षित, जलोड़ी दर्रा बंद

पर्यटन क्षेत्र रोहतांग में बर्फबारी के कारण मंगलवार से लेकर मध्य रात्रि तक 50 से ज्यादा पर्यटक वाहन फंस गए थे, जिन्हें मनाली पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है। इन पर्यटक वाहनों में 300 से ज्यादा लोग सवार थे।

 

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। कुल्लू जिला के पर्यटन क्षेत्र रोहतांग में बर्फबारी के कारण मंगलवार से लेकर मध्य रात्रि तक 50 से ज्यादा पर्यटक वाहन फंस गए थे, जिन्हें मनाली पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है। इन पर्यटक वाहनों में 300 से ज्यादा लोग सवार थे।

कुल्लू पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 30 जनवरी 2024 की शाम/रात्री को मौसम खराब होने के कारण अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों के लगभग 50 वाहन बर्फबारी में फस गए थे। इनमें लगभग 300 लोग सवार थे। सभी वाहनों को पर्यटकों सहित डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने अपनी टीम सहित रेस्कयू करके सुरक्षित निकाला है। बर्फबारी की शुरूआत में भी लगभग 2,000 वाहनों को भी सुरक्षित निकाला गया।  

खराब मौसम के चलते जलोड़ी जोत (बंजार) में अभी तक 4 ईंच से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी लगातार जारी है, जिस कारण जलोड़ी जोत की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित है ।

बता दें कि बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। इस कारण वाहन भी स्किड हो रहे हैं। बर्फबारी के कारण सड़क पर वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है। लिहाजा पुलिस भी पर्यटकों से आह्वान कर रही है कि ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों को रुख न करें, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी पेश न आए। कुल्लू पुलिस का कहना है कि जिन वाहनों के फंसे होने की सूचना मिल रही है, उनको सुरक्षित निकालने में स्थानीय रेस्क्यू टीम भी सहयोग कर रही है।

allowfullscreen

ऊंचाई वाले भागों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।  रोहतांग दर्रा, अटल टनल के आसपास, मनाली, केलांग, डलहौजी और पांगी-भरमौर, ऊपरी शिमला, किन्नौर व मंडी के सराज, कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों  में बर्फबारी हुई है। मनाली और डलहौजी में नए साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है।

प्रदेश में 130 सड़कें यातायात के लिए बंद

अटल टनल के दोनों छोर भी बर्फ से लद गए हैं। शिमला व अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई है। अटल टनल रोहतांग में एक फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के वाहन नेहरू कुंड से आगे नहीं भेजे जा रहे हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश में बर्फबारी के चलते 130 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं।