कुटिया में लगी आग, 78 वर्षीय साधु की जिंदा जलकर मौत
कुल्लू। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 कुल्लू-मनाली पर रविवार को एक बुजुर्ग साधु की जिंदा जलने से मौत हो गई। साधु राजमार्ग पर स्थित वैष्णो माता मंदिर के समीप कुटिया में रहता था। 78 साल का यह साधु कई वर्षों से इस कुटिया में रह रहा था। रविवार दोपहर को अचानक कुटिया से आग की लपटें उठीं। लपटें देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सहायता के लिए दमकल को सूचित किया गया।
कुटिया में लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता, साधु की जलकर मौत हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। साधु की पहचान विष्णु दास निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि कुटिया में धूना जलता रहता था, ऐसे में उसी से आग भड़की होगी। उधर, अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर ने कहा कि आग की घटना में साधु की जलकर मौत हुई है।
कुटिया में साधु का करीब 50 हजार का सामान भी जल गया है। दमकल ने मौके पर पहुंचकर 50 लाख की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।