Maheshwar Singh : BJP प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर के पक्ष में महेश्वर सिंह ने वापस लिया नामांकन
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) के लिए कुल्लू विधानसभा सीट से निर्दलीय उतरे कद्दावर नेता महेश्वर सिंह ने शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। शनिवार (29 अक्तूबर) को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था।
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) कुल्लू विधानसभा सीट (Kullu Assembly Seat) से अब बतौर निर्दलीय प्रत्याशी (independent candidate) चुनाव नहीं लडे़ंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर (BJP Candidate Narottam Thakur) के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि पीटरहॉफ शिमला में वीरवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे की ओर से मान-मनौबल के बाद शुक्रवार को भुंतर के हाथीथान में अपने समर्थकों के साथ बात कर महेश्वर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था।
बंजार से बेटे हितेश्वर सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर अड़े रहने से भाजपा ने महेश्वर का कुल्लू सीट से टिकट काटकर नरोत्तम ठाकुर को दिया है। इसी से नाराज होकर महेश्वर ने भी बतौर निर्दलीय नामांकन भर दिया था।
अब महेश्वर ने स्पष्ट किया कि भाजपा हाईकमान से बात हुई है कि अगर उनके साथ जुड़े कार्यकर्ताओं की संगठन और विकास कार्यों में अनदेखी हुई तो यह ठीक नहीं होगा।