बस चलाते ड्राइवर को आया चक्कर, 28 यात्रियों समेत खाई पर लटकी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में देखने को मिला। यहां 28 यात्रियों से भरी एचआरटीसी की एक बस खाई में गिरते-गिरते बच गई। हादसा शुक्रवार शाम के करीब 5.30 बजे का है।
 

कुल्लू। जिसको राखे साइयां मार सके ना कोय कहावत तो आपने सुनी ही है। ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में देखने को मिला। यहां 28 यात्रियों से भरी एचआरटीसी की एक बस खाई में गिरते-गिरते बच गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई को ओर लटक गई, लेकिन खाई में गिरने से बच गई। हादसा शुक्रवार शाम के करीब 5.30 बजे का है।


जिला कुल्लू के सैंज में रैला के पास एचआरटीसी की एक बस सड़क से नीचे एक ढलान पर जा पहुंची और खाई में गिरने से पहले अटक गई।। जिस समय यह दुर्घटना हुई बस में करीब 28 लोग सवार थे। शुक्रवार को कुल्लू-रैला बस रूट पर जा रही एचआरटीसी की यह बस शाम करीब 5:30 बजे जब रैला के बारा हजारी जगह पर पहुंची को अचानक चालक को चक्‍कर आ गया और बस अनियंत्रित हो गई।


गनीमत यह रही कि बस की गति कम थी और बस खाई की ओर लुढ़क कर किनारे पर अटक गई। हादसे के बाद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई और जैसे तैसे सभी सवारियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हालांकि पांच यात्रियों को चोटें आई हैं और बस के चालक और एक युवती को कुल्‍लू रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बस चालक ने बताया कि उसे अचानक सीने पर दर्द हुआ और चक्‍कर आ गया। उसने बस को रोकने की कोशिश की, मगर वह बेहोश हो चुका था। बचाव कार्य में लगे ग्रामीणों में से किसी ने उसके मुंह पर पानी मारा और होश में लाकर बस से बाहर निकाला। वहीं बस में मौजूद 28 सवारियों को बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया।