कांगड़ा के चढ़ियार में पंचायत उप प्रधान की हत्या, सिर पर चोट के निशान

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज; पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पोस्टमार्टम के बाद होगी मौत की पुष्टि
 

चढ़ियार/बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की चढ़ियार क्षेत्र की छेक पंचायत के उप प्रधान रवि राणा (40) की मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

उप प्रधान का शव देर रात करीब 12 बजे उनके घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे अचेत अवस्था में बरामद हुआ, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही चढ़ियार पुलिस चौकी और बैजनाथ के थाना प्रभारी यादेश ठाकुर तत्काल मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला (Murder Case) दर्ज कर लिया है।

साक्ष्य संकलन और पूछताछ: बुधवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कांगड़ा, डीएसपी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और बारीकी से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने इस संबंध में गांव के और मृतक के संपर्क वाले 4-5 लोगों से गहन पूछताछ भी की है।

चढ़ियार में व्यक्ति के घर पी थी शराब

जानकारी के अनुसार, मृतक रवि राणा अविवाहित थे और अपने अविवाहित बड़े भाई के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को रवि राणा ने चढ़ियार में ही एक व्यक्ति के घर शराब पी थी और इसके बाद वह अपने घर की तरफ जाने लगे। देर रात करीब 12 बजे गांव का ही एक युवक अपनी गाड़ी से घर की तरफ जा रहा था, जिसने वाहन की लाइट में किसी व्यक्ति को सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा देखा।

व्यक्ति ने पंचायत के उप प्रधान को फोन किया, लेकिन फोन की घंटी उसी अचेत पड़े व्यक्ति के पास बजी। पास जाकर देखने पर रवि राणा की पहचान हुई, जिसके बाद युवक ने पंचायत प्रधान अशोक और अन्य ग्रामीणों को सूचित किया।

हत्या कर शव को फेंकने की आशंका

थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी व्यक्ति ने रवि राणा की हत्या करने के बाद उनके शव को घर के पास फेंक दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी।