धर्मशाला में दलाई लामा से मिलीं कंगना रनौत, बोलीं- अद्भुत पल जीवन भर संजोकर रखूंगी

Kangna Ranaut Met Dalai Lama : बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने सोमवार को धर्मशाला में आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।
 

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने सोमवार को धर्मशाला में आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा (Kangna Ranaut Met Dalai Lama) से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे। भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना रनौत लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इस बीच धर्मशाला पहुंचने पर वह खास तौर पर मुलाकात करने आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के पास भी पहुंचीं। 


तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात के उपरांत कंगना रनौत ने कहा कि धर्मगुरु से मुलाकात का अनुभव अदभुत रहा। यह मुलाकात ताउम्र मुझे याद रहेगी। धर्मगुरु के आसपास रहकर एक अलग-सा आभास हुआ। यह एक ऐसा अनुभव रहा, जिसे वे जीवन भर संजोकर साथ रखेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की शख्सियत की उपस्थिति में होना असाधारण है, जिसके चारों ओर विशुद्ध दिव्यता हो। कंगना रनौत ने कहा कि यह उनके लिए और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के लिए अद्भुत पल था।

मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला चम्बा के भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर कंगना ने कहा कि वह भरमौर जाने के लिए खासी उत्साहित हैं। कंगना ने कहा कि चम्बा, हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत स्थान है। संसदीय क्षेत्र मंडी से मैं चुनाव लड़ रही हूं। भरमौर की उन्नति और तरक्की के लिए हम काम करेंगे। दलाई लामा से मिलने पहुंची कंगना को देखने के लिए तिब्बती समुदाय के लोगों की भी खासी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान तिब्बती युवाओं व युवतियां ने कंगना के साथ सेल्फी भी ली।