मुकेश अग्निहोत्री शाहपुर में पेयजल योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

जल शक्ति अभियान के तहत मनई-शाहपुर की विभिन्न योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 24 नवंबर को कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान बंडी रिच्यालु, परगौड़ा और लंज नौशहरा पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही जल शक्ति अभियान के तहत मनई-शाहपुर की विभिन्न योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः-मौसम पर बड़ा अपडेटः हिमाचल में होगी भारी बारिश और बर्फबारी; तेजी से गिरेगा तापमान

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 24 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे लंज में सत्य साईं सेवा फांउडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत दोपहर दो बजे मनई में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने दी। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के एक दिवसीय प्रवास के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।