Kangra : ढलियारा में पिकअप ट्राला क्रैश बैरियर से टकराया, सात श्रद्धालु घायल
कांगड़ा । हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी से ज्वालाजी मंदिर में माथा टेकने आ रहे यूपी के श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप ट्राला ढलियारा के निकट तीखे मोड़ पर क्रैश बैरियर से टकरा गया। हादसे में सात श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है। पिकअप ट्राला में सभी पुरुष श्रद्धालु बैठे हुए थे। दो ट्रालों में करीब 20 श्रद्धालु सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांव निवाड़ी से श्रद्धालु हिमाचल की शक्तिपीठों के दर्शनों के लिए दो पिकअप ट्रालों में चले। एक ट्राले में श्रद्धालुओं ने डीजे लगाकर रखा था और दूसरे में करीब एक दर्जन श्रद्धालु बैठे हुए थे। उन्होंने श्री नयना देवी मंदिर में माथा टेका। सभी श्रद्धालुओं ने चिंतपूर्णी मंदिर में माता के दर्शन किए और शाम को वह ज्वालाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। कुछ श्रद्धालु ट्राले पर बनाई अस्थायी छत पर बैठे हुए थे।
ज्वालाजी मंदिर आते समय ढलियारा के निकट पहाड़ियों में एक तीखे मोड़ पर पहले ट्राले से पीछे चल रहा दूसरा पिकअप ट्राला अनियंत्रित होकर रोलिंग क्रैश बैरियर से जा टकराया। हादसे से ट्राले की अस्थायी छत पर बैठे श्रद्धालु नीचे गिर गए, जिन्हें काफी चोटें आई हैं। एक श्रद्धालु राहुल ने बताया कि उन्होंने खुद ही एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को दो एंबुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। पिकअप ट्राला चालक अंकित को भी हलकी चोटें आई हैं।
ये हुए घायल
नरेंद्र त्यागी (70) पुत्र नंद किशोर त्यागी, निशांत (19) पुत्र बाबू राम, दीपक (32) पुत्र अतर सिंह, महेश (20) पुत्र ओम पाल, बबलू (25) पुत्र गोपी, सुरेश कुमार (51) पुत्र मालू गिरी, जोगिंद्र (40) पुत्र राम निवास सेन सभी घायल श्रद्धालु गांव व डाकघर निवाड़ी जिला गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों का सिविल अस्पताल देहरा में इलाज चल रहा है।
तीन हफ्ते में चार हादसे
मुबारिकपुर से मलां राष्ट्रीय राजमार्ग (503) पर स्थित ढलियारा की पहाड़ियों पर तीखे मोड़ों पर तीन हफ्तों में चार हादसे हो चुके हैं। हालांकि हादसों में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वाहन मालिकों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाईवे अथॉरिटी ने कुछ माह पहले ही इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर रोलिंग क्रैश बैरियर लगाए थे। जिन पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए गए। इनको स्थापित करने के बाद बड़े हादसों पर ब्रेक लगी है। लेकिन अनियंत्रित वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। अधिकतर हादसे भरवाईं से देहरा आते समय होते हैं। लगातर हो रहे हादसे चिंता का विषय है।