Himachal : शांता कुमार से मिले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर

शुक्ला के अचानक शांता के घर पहुंचने के बाद सोशल मीडिया में फोटो वायरल होते ही कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
 

कांगड़ा ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से पालमपुर में उनके घर यामिनी में मुलाकात की। शुक्ला के अचानक शांता के घर पहुंचने के बाद सोशल मीडिया में फोटो वायरल होते ही कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। लोग इसे कई एंगल से सोचने लगे। हकीकत यह थी कि शांता कुमार और राजीव शुक्ला राज्यसभा में एक साथ सांसद रहे हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। लिहाजा, पालमपुर पहुंचे राजीव शुक्ला ने शांता कुमार से मुलाकात की। शुक्ला ने कोरोना काल में शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर भी शोक व्यक्त किया।



दोनों नेताओं ने करीब बीस मिनट तक मुलाकात की। शांता ने कहा कि राजीव शुक्ला उनके दोस्त रहे हैं और वह उनके घर शिष्टाचार के रूप में आए हैं। वह उनका स्वागत करते हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि शांता के अच्छे परिचित हैं और पालमपुर आए हैं तो उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। वह शांता से नहीं मिलते तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। कहा कि उनकी पत्नी के निधन पर उन्हें दुख पहुंचा है। विधानसभा चुनाव के बीच इस मुलाकात से सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।