यूपीएससी के अतिरिक्त सचिव ने धर्मशाला में परीक्षा के प्रबंधों का लिया जायजा

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा के नियुक्त पर्यवेक्षक अतिरिक्त सचिव यूपीएससी पुष्पिंद्र राजपूत ने शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों में बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
 

धर्मशाला। संघ लोक सेवा आयोग की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा के नियुक्त पर्यवेक्षक अतिरिक्त सचिव यूपीएससी पुष्पिंद्र राजपूत ने शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों में बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यूपीएससी की दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। उल्लेखनीय है कि धर्मशाला में सात अगस्त को चार केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।


इस बाबत उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला प्रशासन के साथ आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा के प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यूपीएससी के अतिरिक्त सचिव पुष्पिंद्र राजपूत ने कहा कि धर्मशाला को इसी वर्ष यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए चयनित किया गया है तथा जून माह में भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का भी सफल आयोजन यहां किया जा चुका है। इस दौरान अतिरिक्त सचिव पुष्पिंद्र राजपूत ने परीक्षा केंद्रों का भी जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

धर्मशाला में स्थापित किए गए तीन परीक्षा केंद्र

उल्लेखनीय है कि धर्मशाला में पहली बार यूपीएससी के परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं। जून में करीब 825 अभ्यर्थियों ने धर्मशाला को अपना परीक्षा केंद्र चुना है। सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (लिखित परीक्षा) के लिए धर्मशाला में  तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।