कंगना बोलीं, कांग्रेसी कर रहे मेरे खिलाफ दुष्प्रचार, मंडी में सेवक की तरह करूंगी काम
भाजपा के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत अब मंडी में प्रचार अभियान में जुट गई हैं। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर अब अभिनेत्री कंगना रनौत आम लोगों के बीच जा रही हैं। मंडयाली बोली में लोगों के साथ बातचीत कर रही हैं। यानी रील लाइफ को छोड़कर अब ग्रामीण क्षेत्रों में रीयल लाइफ से जुड़ने के प्रयास कर रही हैं। कंगना ने मंडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पंगत (जमीन के लाइन में बैठना) में भोजन ग्रहण कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी मैदान में उतरी कंगना ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान अभिनेत्री कंगना ने कहा कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के सेवक के रूप में जनता की सेवा करेंगी। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक के रूप में देश की जनता की सेवा कर रहे हैं, उसी तरह मैं मंडी के लोगों की सेवा करूंगा। इसके लिए मंडी में कार्यालय में खोला जाएगा।