मंडी में ‘हिम सुरक्षा’ अभियान का आगाज, हर व्यक्ति को मिलेगी यह सुविधा
मंडी। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी में हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया । यह अभियान 25 नवम्बर से 27 दिसम्बर, 2020 तक जिलाभर में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों का पता लगाने के साथ साथ टीबी, कुष्ठ, मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में भी सूचना एकत्रित की जाएगी।
उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर से हिम सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाई और कोरोना से बचाव व सावधानियों को लेकर जन जागरूकता के लिए बनाए मंडयाली गीत को रिलीज किया । इस गीत को सुप्रसिद्ध पहाड़ी गायिका व कवयित्री कृष्णा ठाकुर ने लिखा और गाया है। गीत की धुन राजन मंजू ने तैयार की है।
अभियान को सफल बनाने में दें सहयोग
70 लाख लोगों तक पहुंचेंगी 8 हजार टीमें
इस अवसर पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर व पार्षदगण, नेरचौक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अरिंदम रॉय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।