कुल्लू में आग लगने से दो मकान और होटल जलकर राख

कुल्लू। दिवाली की रात कुल्लू जिले के गड़सा, बंजार के जिभी में दो मकान जलकर राख हो गए हैं। देर रात मकानों में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। वहीं मनाली में एक होटल भी आग की भेंट चढ़ा है। इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। शनिवार रात जिले में
 

कुल्लू। दिवाली की रात कुल्लू जिले के गड़सा, बंजार के जिभी में दो मकान जलकर राख हो गए हैं। देर रात मकानों में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। वहीं मनाली में एक होटल भी आग की भेंट चढ़ा है।

 

इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।  शनिवार रात जिले में आधा दर्जन से अधिक आग की घटनाएं हुई हैं। जिनमें लाखों का नुकसान हुआ है।

 

दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। भेखली सड़क के रामाबाई के पास घास में आग भड़की। इसे जैसे ही बुझाया तो खराहल में नेउली में घास में आग लग गई। शीतला माता मंदिर के पास झाडिय़ों में लगी आग को भी दमकल की गाडिय़ों ने बुझाया।

 

पहाहल के डोंगल नाले में घास के कोठे में लगी आग को दमकल ने बुझाया। गौरतलब है कि सूखे के चलते इस बार आग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। सब फायर ऑफिसर दुर्गादास ने कहा कि दिवाली पर इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक आग की घटनाएं हुई हैं।