धर्मशाला में लग रहे ‘सुक्खू मामा मनी जा... 30 करोड़ जमा करा’ के लगे नारे, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल में बनने वाले परिसर को लेकर अब लोग धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं। पिछले चार दिनों से जिला मुख्यालय धर्मशाला में लोग क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल में बनने वाले परिसर को लेकर अब लोग धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं। पिछले चार दिनों से जिला मुख्यालय धर्मशाला में लोग क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में पेंशनरों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। रविवार को बच्चों ने अपनी माताओं के साथ बैठकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।

रविवार को क्रमिक धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार को बल्ला के बच्चों ने अपनी माताओं के साथ धरने पर बैठकर ‘सुक्खू मामा मनी जा... 30 करोड़ जमा करा’ के नारे से अपने और अपने क्षेत्र के भविष्य की आवाज को बुलंद किया। रविवार के इस धरने पर पेंशनर एसोसिएशन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर अपनी कार्यसमिति सदस्य के साथ धरने पर बैठे। 


धरने पर बैठे लोगों ने प्रदेश सरकार से जल्द 30 करोड़ रुपये जमा करने को कहा, ताकि जदरांगल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो सके। इस दौरान पेंशनर्स के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि 14 साल से धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण ननीं हो पा रहा है, जबकि भूमि भी सीयू के नाम हो चुकी हैं तथा सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार पैसा जमा नहीं करवा रही है। 


उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार जनता के हित को अनदेखा कर रही है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है। रविवार को धरने पर रीना, आशा, विक्रमा, बबली देवी, सुमना देवी, शारदा, सविता, राजकुमारी, तृप्ता, कुसुमलता, कुशला, निशा, रेखा, चंद्रेश कुमारी, पवना, रुक्मणि, कमला, प्रकृति, रिधिमा, सुषमा, अंशिका, सुमना, सुनीता, रजनी, साक्षी, मुस्कान, समृति और महक के साथ अन्य कई लोग मौजूद थे।