HPPSC : लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में देवराज शर्मा ने ली शपथ, जानें कौन है

HP Public Service Commission : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार क राजभवन में आयोजित एक समारोह में देवराज शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त आईजी पीटीएम, टीएम देवराज शर्मा को राज्य लोकसेवा आयोग (HP Public Service Commission) में सदस्य नियुक्त किया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार क राजभवन में आयोजित एक समारोह में देवराज शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HP Public Service Commission) के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया। प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद देवराज शर्मा ने जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है तो वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। 


उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ सहयोगियों के सहयोग से पारदर्शिता के साथ काम करेंगे। राजधानी शिमला के संजौली निवासी देवराज शर्मा को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक भी मिल चुका है। देवराज शर्मा को 62 वर्ष की आयु पूरी होने तक नियुक्ति दी गई है. बता दें, डॉ. रचना गुप्ता का सेवाकाल पूरा होने के बाद से आयोग में सदस्य का एक पद रिक्त था।

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, हिमाचल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस.राणा, राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त आर.डी.धीमान, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, लोक सेवा आयोग के अन्य सदस्य, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, देव राज शर्मा के परिवार के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।