DEled Result: हिमाचल में डीएलएड पार्ट-1 और पार्ट-2 परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE )  ने दिसंबर 2022 में संचालित डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष, री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE )  ने दिसंबर 2022 में संचालित डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष, री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में डीएलएड पार्ट-1 बैच 2021-23 और 2020-2022 का परिणाम 86.1, जबकि डीएलएड पार्ट-2 बैच 2020-22 और 2019-2021 बैच का परिणाम 94.5 फीसदी रहा है। 

यह भी पढ़ेंः-Dharamshala News: त्रियुंड में लापता दिल्ली के तीनों ट्रैकर रेस्क्यू, पुलिस और NDRF ढूंढ निकाला


बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर, 2022 में संचालित डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष, री-अपीयर, पूर्ण विषयों में अनुत्तीर्ण और सुनहरी अवसर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि डीएलएड पार्ट-1 बैच 2021-2023 और बैच 2020-2022 री-अपीयर परीक्षा में 1840 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं। परीक्षा में 1574 परीक्षार्थी पास हुए और 191 परीक्षार्थी री-अपीयर हुए, 29 अभ्यर्थी फेल रहे। पास प्रतिशतता 86.1 रही।

यह भी पढ़ेंः-धर्मशाला में इसी साल बनकर तैयार होगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क


डीएलएड पार्ट-2 बैच 2020-2022 और बैच 2019-2021 री-अपीयर परीक्षा में 2111 परीक्षार्थी अपीयर हुए। इनमें 1986 परीक्षार्थी पास हुए, 86 री-अपीयर हुए, 7 फेल हुए। पास प्रतिशतता 94.5 रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन, पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी ऑनलाइन संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों/संबद्धता प्राप्त निजी संस्थानों के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 27 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः-शिमला इनोवेटिव अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ी : मुख्यमंत्री

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त जून/जुलाई में संचालित करवाई जाने वाली री-अपीयर परीक्षा के लिए परीक्षार्थी संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान/निजी संस्थानों के माध्यम से शुल्क 1100 रुपये सहित ऑनलाइन 29 मार्च से 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।