HPBOSE 10th Result : 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 74.61% विद्यार्थी पास; रिधिमा शर्मा ने किया टॉप
इस बार 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टाॅप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टाॅपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं।
HP Board 10th Result 2024, HPBOSE 10th Result Live News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से 21 मार्च तक हुई थीं। 2,258 परीक्षा केंद्रों पर करीब 95 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं।
टाॅप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टाॅपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार 15 दिन पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। प्रमाणपत्र डिजीलाॅकर में मिलेंगे। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है।
10वीं कक्षा की टॉप-10 मेरिट सूची में भी बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 71 छात्राएं हैं। 12वीं कक्षा की तरह 10वीं की मेरिट में भी बेटियों ने परचम लहराया है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की रिद्धिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में टॉप किया है। इसके साथ ही कांगड़ा जिले के न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल सीनियर सैंकेडरी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा ने 99.71 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
इस बार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति टेगटा और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सैकेंडररी स्कूल बैजनाथ की रुसीद शूद ने 99.57 फीसदी अंक लेकर प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस बार ऐसा रहा हिमाचल बोर्ड की 10वीं का परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार कुछ परीक्षार्थियों की संख्या 91622 रही है। वहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 67988 रही। अनुपूरक परीक्षार्थियों की कुल संख्या 10474 रही। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12613 रही। इस साल पास प्रतिशत्ता 74.61 रहा।
बोर्ड ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
बोर्ड ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित्त रहे है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदण्ड अनुसार ही घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा), 01892-242151 (मंडी) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।