Himachal News : तेल का टैंकर पलटा, चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, बाजार में आग का तांडव
हिमाचल प्रदेश के जिला में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। हरोली क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के बाजार में एक तेल के टैंकर में पलटने के बाद आग लग गई। टैंकर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घटना में दो मोटरसाइकिल और एक कार भी जलकर राख हो गई है। छह के करीब वाहन और करीब 15 दुकानें भी आग की चपेट में आई हैं। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह टैंकर पलटा है।
जानकारी के अनुसार तेज से भरा एक टैंकर टाहलीवाल की ओर जा रहा था। इस दौरान ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उतराई में टैंकर तेज रफ्तार से बाजार की ओर आ गया और बीच बाजार में पलट गया। इससे दौरान रास्ते में कई राहगीरों को अपनी चपेट में लिया। इससे राहगीरों को भी गंभीर चोटें आई। बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले पंजाब निवासी सुभाष चंद्र की स्कूटी इसकी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
टैंकर के पलटने के बाद उसमें आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानें और वाहनों को अपनी चपेट में लिया। आग इतनी भयंकर थी, उससे उठाने वाले काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि रविवार होने के कारण बाजार में चहल-पहल कम थी और ज्यादातर दुकानें बंद थी नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के ओएसडी विक्रांत, एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर, पवन ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सुमन ठाकुर, एएसपी संजीव भाटिया, रामकुमार, जिला परिषद कमल सैनी, लखवीर लखी ने मौके पर जायजा लिया। अग्निशमन चौकी प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि हादसे में लगभग 54 लाख 74 हजार का नुकसान हुआ और करोड़ों रुपये की संपत्ति को बचा लिया है। इस हादसे में दो मोटरसाइकिल और एक ऑल्टो कार जलकर खाक हुई और आधा दर्जन के करीब अन्य वाहन को नुकसान हुआ और एक दर्जन के करीब दुकानें आग की चपेट में आईं।