Himachal News :  फर्जी दस्तावेज दिखाकर डाक सेवक बन गया शातिर, शिमला के बालूगंज थाना में केस दर्ज    

सुरेंद्र कुमार निवासी गांव महरान डाकघर सपनोट तहसील करसोग ने मामला दर्ज करवाया है कि वह डाक विभाग के पश्चिमी उपमंडल शिमला में निरीक्षक के पद पर तैनात है।  पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी 2023 को डाक विभाग ने डाक सेवकों के पदों पर भर्तियां हुई थीं। भर्ती प्रकिया में आरोपी युवक मोहित भी डाक सेवक के पद के लिए चयनित हुआ था।
 

शिमला ।   डाक विभाग में एक युवक द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेेने का मामला समाने आया है। मामले की शिकायत डाक विभाग के निरीक्षक ने बालूगंज पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इस बारे में आरोपित के खिलाफ बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार निवासी गांव महरान डाकघर सपनोट तहसील करसोग ने मामला दर्ज करवाया है कि वह डाक विभाग के पश्चिमी उपमंडल शिमला में निरीक्षक के पद पर तैनात है।

उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी 2023 को डाक विभाग ने डाक सेवकों के पदों पर भर्तियां हुई थीं। भर्ती प्रकिया में आरोपी युवक मोहित भी डाक सेवक के पद के लिए चयनित हुआ था। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया हुई, तो उस दौरान आरोपी ने फर्जी दस्तावेज पेश किए। ऐसे में इस मामले में अब डाक विभाग के निरीक्षक की ओर से बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस ने डाक विभाग के निरीक्षक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस पता लगाएगी की आरोपी ने फर्जी दस्तावेज कहां से तैयार किए थे। गौर हो कि शिमला में इससे पहले भी डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी पाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने डाक विभाग के निरीक्षक की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 420, 465, 468 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।