हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने उतारे दो और प्रत्याशी, धर्मशाला सीट पर फंसा पेंच

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लंबे मंथन के बाद दो और प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने लाहौल-स्पीति सीट से अनुराधा राणा और हमीरपुर जिले की बड़सर सीट से सुभाष चंद को पार्टी प्रत्याशी बनाया है।
 

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लंबे मंथन के बाद दो और प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने लाहौल-स्पीति सीट से अनुराधा राणा और हमीरपुर जिले की बड़सर सीट से सुभाष चंद को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस ने हमीरपुर के सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और गगरेट से राकेश कालिया को पार्टी टिकट दी थी। हालांकि अभी तक कांग्रेस धर्मशाला में प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है।

 
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के छह विधायक पार्टी से बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद इन सभी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। ऐसे में इन छह विधानसभा सीटों पर एक जून को उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस ने दो और सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। अभी धर्मशाला से कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा है। वहीं भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के सभी पूर्व विधायकों को टिकट दिया है। 

कांग्रेस ने लाहौल-स्पीति सीट से अनुराधा राणा और बड़सर सीट से सुभाष चंद को टिकट दिया है। मुख्यमंत्री ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक्स पर लिखा, 'प्रदेश में संपन्न होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से अनुराधा राणा जी और बड़सर विधानसभा क्षेत्र से सुभाष चंद जी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं। इस विधानसभा उपचुनाव में देवभूमि की जनता धनबल को करारा जवाब देते हुए जनबल के ताकत का एहसास करा देगी। धनबल हारेगा! जनबल जीतेगा!'


कांग्रेस ने लाहौल स्पीति और बड़सर सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को प्रमुखता दी है। दोनों उम्मीदवार ग्रास रूट से जुड़े हैं। अनुराधा राणा लाहौल-स्पीति जिला परिषद की अध्यक्ष हैं। वहीं, सुभाष चंद भी जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं। लाहौल-स्पीति में अनुराधा का मुकाबला भाजपा के रवि ठाकुर से होगा। इसी तरह बड़सर में कांग्रेस के सुभाष चंद की टक्कर भाजपा के इंद्रदत लखनपाल से होगी। रवि ठाकुर और इंद्रदत लखनपाल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत कर विधायक बने थे। 


हिमाचल में एक जून को होगी वोटिंग

भाजपा ने कांग्रेस से आए विधायकों को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्हें वहीं से टिकट दिया गया है, जहां से पहले वे विधायक चुने गए थे। कांग्रेस ने इससे पहले तीन सीटों पर फिर दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया। कांग्रेस ने अभी एक सीट (धर्मशाला) पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। बता दें कि क्रॉस वोटिंग के चलते राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की हार हो गई थी।