Hamirpur पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा, नेता बोले MLA विक्रमादित्य सिंह के साथ है सवर्ण समाज
हमीरपुर। सवर्ण आयोग (Upper Caste Commission) आंदोलन के समर्थन में आये विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) के साथ सवर्ण समाज (Society) पूरी तरह से खड़ा है। धमकी देने वाले लोगों को बाजिब जवाब दिया जाएगा और पहले भी सही तरीके से यह जवाब दिया गया है। देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर (Rumit Singh Thakur) ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है।
वीरवार को 11 बजे के करीब देव भूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि स्वर्ण मोर्चा की अगुवाई सवर्ण की आयोग की मांग को लेकर निकाली गई पहली यात्रा हमीरपुर (Hamirpur) के ऐतिहासिक गांधी चौक (Gandhi Chowk) पर पहुँची। यहां पर आंदोलन की अगुवाई कर नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया। नेताओं ने सवर्ण समाज के लोगों से 10 दिसंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा घेराव में लोगों से शामिल होने की अपील की। यहां से यह यात्रा हमीरपुर (Hamirpur) के मुख्य बाजार से होते हुए भोटा (Bhota) के लिए रवाना हुई।