महिला केन्द्र बलोह में किशोरियों को समझाया गया वो दिन का महत्व
हमीरपुर । सशक्त महिला केन्द्र बलोह में "वो दिन' माहवारी स्वच्छता जागरुकता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर सुकन्या कुमारी बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी ने वो दिन' योजना के अन्तर्गत महिलाओं को समझाया कि इन दिनों में किशोरियों के शरीर में बदलाव होता है। मासिक धर्म के शुरू होने पर किशोरियों को मानसिक तनाव, पेट दर्द, सिर दर्द, उल्टी, एसीडिटी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने अविभावकों से आग्रह किया कि इसके हमें अपनी बच्चियों को एक सहेली की तरह समझें। इस स्थिति में परिवार में भाई हो या पिता सबसे खुल के बात करें। नैपकिन आदि मंगवाने में भी संकोच न करें। माहवारी की वजह से ही एक स्त्री पूरी तरह से सम्पूर्ण है। इस मौके पर नैंशी भरद्वाज सीएचओ हेल्थ वेलनेस सेंटर बलोह ने अनीमिया के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें हरे गाढ़े रंग की पत्तेदार सब्जिया व फल आदि काफी मात्रा में खाने चाहिए।
आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज कुमारी ने आईसीडीएस की और से चलाई गई योजनाओं बेटी है अनमोल, शगुन योजना, महिला स्वयं रोजगार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना, मातृ असहाय सम्बल , महिला सशक्त केन्द्र व बेटी जन्मोत्सव आदि के बारे में जागरूक किया।