अमरोह स्कूल में उपनिदेशक ने की DSSA की बैठक की अध्यक्षता
हमीरपुर और सुजानपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यो, मुख्यध्यापकों, डीपीई और पीईटी ने लिया भाग
Nov 16, 2021, 19:35 IST
हमीरपुर । डीएसएसए हमीरपुर (DSSA Hamirpur) की बैठक मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में आयोजित की गई। इसमें हमीरपुर और सुजानपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यो, मुख्यध्यापकों, डीपीई और पीईटी ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलबरजीत चंद्र ने की और उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एडीपीईओ सुनील कपिल ने सभी का स्वागत किया तथा डीएसएसए की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य आदर्श बाला ने उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक और अन्य सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।