भोरंज, बिझड़ी और सुजानपुर में हुए टीजीटी कला संघ चुनाव
हमीरपुर । राजकीय टीजीटी कला संघ के तीन खंडों के चुनाव सम्पन्न हुए जिनमें बिझड़ी खंड के अध्यक्ष विवेक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना कुमारी, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, संजय कुमार को महासचिव, राजेश पटियाल को सह-सचिव, राज कुमार को प्रबंध सचिव, अशोक कुमार को वित्त सचिव, राजेश अग्निहोत्री को प्रेस सचिव व रीना कुमारी को ऑडिटर चुना गया ।
जिला डेलीगेट्स में संजय शर्मा, अजय , पवन कुमार, अशोक कुमार, सुनील दत्त को नामित किया गया। सुजानपुर खंड के प्रधान विजय राणा, महासचिव विक्रम जीत, मनोज कुमार को कैशियर चुना गया।
भोरंज खंड में मेहर सिंह को पुनः प्रधान चुना गया व महासचिव संजय वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्न चंद, प्रेस सचिव जोगिंद्र, डेलिगेट्स विलक्षण, दुनी चंद, अजीत सिंह और राकेश कुमार को चुना गया । चयनित कार्यकारिणी को संघ अध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने बधाई दी है।