टौणी देवी  हॉस्पिटल मामला  :  स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की डॉक्टर की कथित लापरवाही मामले की जांच 

टौणीदेवी अस्पताल के डॉक्टर की  कथित लापरवाही के कारण गलत दांत निकालने पर हुई मौत की जांच करने बारे सीएमओ द्वारा गठित जांच टीम अस्पताल पहुंची। जांच टीम ने मृतक के परिजनों  के बयान कलमबंद किए।  
 

हमीरपुर  टौणीदेवी अस्पताल के डॉक्टर की  कथित लापरवाही के कारण गलत दांत निकालने पर हुई मौत की जांच करने बारे सीएमओ द्वारा गठित जांच टीम अस्पताल पहुंची। जांच टीम ने मृतक के परिजनों  के बयान कलमबंद किए। इसके अलावा जांच से जुड़े सभी दस्तावेजों को एकत्रित किया। 

सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री द्वारा गठित कमेटी में बीएमओ भोरंज डॉक्टर ललित कालिया , विशेषज्ञ डॉक्टर  , मेडिकल स्पेशलिस्ट   तथा अन्य स्टाफ शामिल है।  मृतक के परिजनों द्वारा  सीएमओ को जांच के लिए आवेदन के बाद इस पर अब कार्यवाही शुरू हो गई है।

आप को बता दें कि टौणीदेवी क्षेत्र के ऊहल गांव से संबंधित एक बुजुर्ग के परिजनों ने सिविल अस्पताल टौणीदेवी में दांत की बीमारी के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंपी थी ।  जांच टीम ने मृतक सुरेश कुमार के परिजनों और डॉक्टर के बयान लिए और जरूरी दस्तावेज लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
हालांकि मृतक के परिजन टीम की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं दिखे। परिजनों का कहना है कि  टीम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही  शामिल है और वे केवल डॉक्टर का पक्ष ही सामने रखेंगे। फिर भी उन्होंने निष्पक्षता से जांच की मांग की है। मृतक के बेटे पंकज ने बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो माननीय न्यायालय और मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार करेंगे। 
 क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे जांच टीम के मुखिया  तथा बीएमओ भोरंज  डॉक्टर ललित कालिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान रिकॉर्ड किए गए तथा आवश्यक दस्तावेज लिए गए। इन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम शीघ्र ही व्यापक जांच कर रिपोर्ट सीएमओ हमीरपुर को सौंपेगी।