सुजानपुर : महात्मा गांधी की जयंती पर लगाया जाएगा निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर

 

 हमीरपुर।  केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर एक दवसीय दौरे पर सुजानपुर पहुंच रहे हैं। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर वह सुजानपुर में आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप, के साथ- साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे।  केंद्रीय मंत्री 2 अक्टूबर को कांगड़ा गग्गल एयरपोर्ट पर उतरेंगे, और वहाँ से   रोड के माध्यम से  सुजानपुर पहुंचेंगे।  

बताते चलें कि मोदी कैबिनेट में सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्रालय मंत्री पद पर नियुक्त हुए अनुराग सिंह ठाकुर यह कार्यभार संभालने के बाद पहली बार सुजानपुर पहुंच रहे हैं। इससे पहले जब केंद्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा लेकर प्रदेश के दौरे पर निकले थे तो वह सुजानपुर नहीं पहुंच सके थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का अधिकतम क्षेत्र अपनी यात्रा में कवर किया था। लेकिन सुजानपुर शहर में वह नहीं पहुंच पाए थे। अब उनका एक दिवसीय दौरा विशेष रुप से सुजानपुर शहर से शुरू होगा ।
केंद्रीय मंत्री 11 बजे सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में कला मंच पर सुजानपुर के युवाओं द्वारा चलाई जाने वाली संस्था दिशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित नितेश महाजन मेमोरियल रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री यहां पर आयोजित हो रहे फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का भी शुभारंभ करेंगे । इस दौरान लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप के साथ- साथ दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री यहां पर आयोजित स्वच्छता अभियान में भी भाग लेंगे, और स्वच्छता साथियों से भी मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री का दोपहर बाद सुजानपुर की दाडला पंचायत में कार्यक्रम होगा। वही इसके बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे केंद्रीय मंत्री 3 तारीख को जोल सपड में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।