सर्दियों के मौसम में उगाए जाने वाले सब्जियों के बीज पहुंचे बिझड़ी ब्लॉक
बड़सर । सर्दियों के मौसम में उगाए जाने वाले सब्जियों के बीज बिझड़ी ब्लॉक में पहुंच गए हैं। विभाग के पास सभी सब्जियों के बीज उपलब्ध हैं। किसानों को सभी बीज 50 फीसदी अनुदान पर बांटे जाएंगे। यह जानकारी एसएमएस, कृषि ब्लॉक बिझड़ी डा. हेमराज वर्मा ने दी। कृषि विभाग ने ब्लॉक को डिमांड के मुताबिक बीज की खेप भेज दी है, ताकि लोगों को घरद्वार में ही बेहतर क्वालिटी के बीज मिल सकें।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक में पालक, धनिया, मूली ,प्याज, मेथी, शलगम,गोभी सरसों, सरसों, गाजर, लहुसन इत्यादि के बीज पहुंच चुके है। इसके अलावा जोई व बरसीम का बीज भी ब्लॉक में पहुंच गया है। हालांकि बीज पर अभी तक सब्सिडी उपलब्ध नही हो पाई है। किसानों को बरसीम 170 रुपए किलो और जोई 51 रुपए किलो के हिसाब से बांटा जा रहा है। जैसे ही सब्सिडी तय होगी। उसकी राशि किसानों के दिए हुए बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी। इसलिए किसान जल्द से जल्द सब्सिडी पर मिल रहे बीज खरीदना सुनिश्चित करें।