खो खो में रैली जजरी, वॉलीबॉल में  सोहारी और बैडमिंटन में  बणी स्कूल बना विजेता

शिक्षा खंड बिझड़ी के विभिन्न स्कूलों के अंडर -14 लड़कों की खेल - प्रतियोगिता का समापन  कांग्रेस प्रत्याशी  सुभाष ढटवालिया की अगुवाई में हुआ। तीन दिन तक चली बिझड़ी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में इस प्रतियोगिता में  53 सरकारी और निजी स्कूलों के 540 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 
 

हमीरपुर ।  शिक्षा खंड बिझड़ी के विभिन्न स्कूलों के अंडर -14 लड़कों की खेल - प्रतियोगिता का समापन बड़सर विधानसभा क्षेत्र से अभी हाल में हुए उपचुनाबों में रहे कांग्रेस प्रत्याशी  सुभाष ढटवालिया की अगुवाई में हुआ। तीन दिन तक चली बिझड़ी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में इस प्रतियोगिता में  53 सरकारी और निजी स्कूलों के 540 खिलाड़ियों ने भाग लिया।  समापन समारोह में स्थानीय स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

मुख्यातिथि सुभाष ढटवालिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से ख़ुश होकर कलाकारों को पांच हजार का नगद ईनाम भी दिया। इसके बाद  मुख्यातिथि सुभाष ढटवालिया ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई तथा शुभकामनायें देते हुए उन्हें खेलों के साथ - साथ पढ़ाई में भी लग्न और मेहनत करने का अहावान किया। उन्होंने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं इनके बिना शारीरिक विकास सम्भव नहीं है।उन्होंने कहा जब कोई प्रतियोगिता होती है तो हार - जीत चली रहती है। हमें हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हार ही जीत के शिखर तक ले जाती है।

  वहीं  स्कूल प्रधानाचार्य और खेलों के आयोजक देवेंद्र कुमार ने तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता की सम्पूर्ण प्रक्रिया से  मुख्यातिथि को अवगत करवाते हुए स्कूल के सभी स्टॉफ और एनएसएस तथा एनसीसी के स्वयं सेवकों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कमेटियों  का आभार प्रकट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इन स्कूलों की टीमों ने किया विजेता और उपविजेता ख़िताब पर कब्ज़ा 
तीन दिन तक चली इस खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी,खो - खो, बैडमिंटन और चैस पांच खेलों का आयोजन किया गया जिस में खो - खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैली जजरी की टीम विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारली की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन में प्रदेश पब्लिक स्कूल बणी विजेता तथा एलपाइन पब्लिक स्कूल जौड़े अम्ब ने उप विजेता टीम का ख़िताब जीता।
वॉलीबॉल में सनराइज पब्लिक स्कूल सोहारी की टीम प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जौड़े अम्ब की टीम दूसरे स्थान पर रही।  कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बड़सर ने प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बणी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  इसी क्रम में चैस प्रतियोगिता में पैरवीं का नमन पहले , एएनएम पब्लिक स्कूल बड़ागांव का मृदुल दूसरे, सेवन स्टार बणी का शिवम तीसरे, गुरुकुल भालत का ऋत्विज शर्मा चौथे और हाई स्कूल चकमोह का विक्रांत संधू पांचवे स्थान पर रहा। 
  मुख्यातिथि ने सभी विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य तथा समस्त स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए बच्चों के भोजन के लिए 6 हजार नगद प्रोत्साहन राशि भी दी। इस अवसर पर सभी नजदीकी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।