राजेश कुमार चौथी बार चुने गए खंड बिझड़ी एनपीएसईए के अध्यक्ष
Sep 26, 2021, 16:53 IST
हमीरपुर । उपमंडल बड़सर के अंतर्गत भकरेडी में रविवार को न्यू पेंशन स्कीम की कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन सम्पन्न हुआ। यह पुनर्गठन जिला उपाध्यक्ष सफी मोहमद, जिला कोषाध्यक्षअजय पाल और खंड नादौन के अध्यक्ष राजन कुमार की उपस्तिथि में किया गया। राजेश कुमार के शानदार काम को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें चौथी बार खंड बिझड़ी के अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अजय कुमार, महासचिव के लिए दिनेश पटियाल, कोषाध्यक्ष के लिए पवन कुमार, मुख्य सलाहकार के लिए लुदर दत्त, संयोजक के लिए वीरेंद्र कुमार, महालेखाकार के लिए संजय कुमार, जल शक्ति विभाग के प्रभारी के लिए संजय धीमान, आईटीआई विभाग प्रभारी के लिए राजेश कुमार सहित अन्य पदों के लिए सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया।