खंड स्तरीय एसएमसी सम्मेलन में प्राथमिक स्कूल लोहारली रहा प्रथम

बड़सर। खंड स्तर पर एसएमसी सम्मेलन (SMC conference) सीसे स्कूल बड़सर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक हमीरपुर बी आर नडडा ने मुख्यातिथि शिरक्त की। इस मौके पर बीईईओ बिझड़ी ओम प्रकाश भी उपस्थित रहे। खंड स्तरीय एसएमसी सम्मेलन (SMC conference) में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारली की एसएमसी कमेटी को प्रथम पुरस्कार
 

बड़सर। खंड स्तर पर एसएमसी सम्मेलन (SMC conference) सीसे स्कूल बड़सर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक हमीरपुर बी आर नडडा ने मुख्यातिथि शिरक्त की। इस मौके पर बीईईओ बिझड़ी ओम प्रकाश भी उपस्थित रहे। खंड स्तरीय एसएमसी सम्मेलन (SMC conference) में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारली की एसएमसी कमेटी को प्रथम पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसलाः अब चार घंटे में दें परीक्षा, डेटशीट जारी

उप शिक्षा निदेशक हमीरपुर बी आर नडडा, बीईईओ बिझड़ी ओम प्रकाश व बीआरसी बिझड़ी ने लोहारली स्कूल की एसएमसी कमेटी के प्रधान भुपेंद्र सिंह, सदस्य रमा देवी, काकू राम, राम प्यारी, इंदिरा कुमारी, सुजाता शर्मा व स्कूल की अध्यापिका सीमा देवी को बधाई दी। वहीं ग्राम पंचायत कलवाल की प्रधान रीना चंदेल, उपप्रधान विजय ढटवालिया व पंचायत सदस्यों ने भी इस उपलब्धि के लिए स्कूल एसएमसी कमेटी व स्कूल की अध्यापिका सीमा देवी को बधाई दी है।