विधायक नरेंद्र ठाकुर ने चलाया सफाई अभियान, सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
Oct 2, 2021, 17:34 IST
हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान में बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये वे कर्मचारी हैं, जिन्होंने स्वच्छता अभियान के पहले चरण में बेहतर कार्य किया था। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शिरक्त की और बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इसके उपरांत स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने टाउन हाल के बाहर सफाई अभियान भी चलाया। जिसमें नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इसके अलावा आगे भी सफाई व्यवस्था कैसे कायम रहे इसे लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई, ताकि हमीरपुर शहर प्रदेश भर में स्वच्छता में अव्वल आए इसी थीम को लेकर नगर परिषद पार्षदों के साथ आगामी रणनीति बनाई जाएगी।