विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी की मौत पर किया शोक जाहिर
Updated: Sep 23, 2021, 14:23 IST
बड़सर। बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने स्वतन्त्रता सेनानी ख्याल सिंह की धर्मपत्नी शांति देवी गांव करनेहड़ा डाकघर फगोटी ग्राम पंचायत रैली निवासी की मौत पर शोक जाहिर किया व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है।
बताते चले कि स्वतन्त्रता सेनानी ख्याल सिंह की धर्मपत्नी शांति देवी की मृत्यु विगत दिवस बुधवार को हुई थी और यह बड्सर विधानसभा क्षेत्र से सबन्ध रखती थी।