Youtube लिंक पर होगा नालसा के समारोह का सीधा प्रसारण
समापन समारोह 14 नवंबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायधीश करेंगे।
Nov 12, 2021, 20:15 IST
हमीरपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर प्राधिकरण की ओर से 2 अक्तूबर को आरंभ किया गया 45 दिवसीय देशव्यापी विधिक जागरुकता अभियान 14 नवंबर को संपन्न होगा। इसका समापन समारोह 14 नवंबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायधीश करेंगे।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल ने बताया कि इस समारोह का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से भी किया जाएगा। यह प्रसारण यू-ट्यूब लिंक youtu.be/qDEpYLr3jK4 पर उपलब्ध रहेगा। सभी लोग इस लिंक के माध्यम से यह प्रसारण देख सकते हैं।