अगर सतलुज वाटर अपलिफ्ट स्कीम का टेंडर रद्द हुआ तो बड़सर में होगा बड़ा जनांदोलन :  इंद्रदत्त लखनपाल 

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि अगर सतलुज वाटर अपलिफ्ट स्कीम का टेंडर रद्द किया गया, तो बड़सर क्षेत्र में बड़ा जनांदोलन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं को प्राथमिकता देकर बड़सर के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
 

हमीरपुर । बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि अगर सतलुज वाटर अपलिफ्ट स्कीम का टेंडर रद्द किया गया, तो बड़सर क्षेत्र में बड़ा जनांदोलन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं को प्राथमिकता देकर बड़सर के साथ भेदभाव कर रहे हैं। बड़सर की जनता को उनका हक दिलाने के लिए वे हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

ब्यास नदी के पानी का स्रोत बदलकर सतलुज नदी से लिया गया पानी
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बताया कि पहले योजना में ब्यास नदी से पानी लाने का प्रस्ताव था। लेकिन ब्यास नदी में पर्याप्त पानी न होने के कारण योजना का स्रोत बदलकर सतलुज नदी कर दिया गया। यह योजना जयराम सरकार  के दौरान स्वीकृत और शुरू की गई थी, जिससे बड़सर क्षेत्र की जल समस्या का समाधान हो सके।
गर्मियों में टैंकरों से मिलता है पानी, जनता को होती है बड़ी परेशानी
विधायक लखनपाल ने बताया कि गर्मियों में बड़सर की जनता को भारी जल संकट का सामना करना पड़ता है। टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाना अस्थायी समाधान है। सतलुज वाटर अपलिफ्ट स्कीम इस समस्या का स्थायी हल है। लेकिन सरकार की निष्क्रियता और भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण जनता को इससे वंचित किया जा रहा है।
जयराम सरकार के स्वीकृत हुई थी ये स्कीम
विधायक लखनपाल ने कहा कि सतलुज वाटर अपलिफ्ट स्कीम जयराम सरकार के समय स्वीकृत की गई थी और इसके लिए 137 करोड़ रुपये की राशि एनडीबी बैंक से स्वीकृत की गई थी। इसका शिलान्यास 13 मार्च 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया था। 
मुख्यमंत्री को जनता की नहीं, अपने मित्रों की चिंता 
विधायक लखनपाल ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्हें बड़सर की जनता की कोई परवाह नहीं है। वे केवल अपने निकटस्थ लोगों और मित्रों की चिंता कर रहे हैं, जो सत्ता से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि बड़सर की जनता को उनके अधिकारों से वंचित करना नाइंसाफी है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़सर की जनता मुख्यमंत्री के इस भेदभावपूर्ण रवैये को अब सहन नहीं करेगी। जयराम सरकार के समय स्वीकृत योजनाओं को रद्द करना बड़सर के विकास को रोकने की साजिश है। अगर ऐसा अन्याय हुआ, तो बड़सर की जनता आंदोलन करेगी।
जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा
विधायक लखनपाल ने कहा कि बड़सर की जनता के हितों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे बड़सर के साथ हो रहे अन्याय को खत्म करें और जनता से किए वादों को पूरा करें। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो जनता मजबूर होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।