Himachal विज्ञान अध्यापक संघ ने NPS के खिलाफ खोला मोर्चा
बड़सर। हिमाचल विज्ञान अध्यापक (Himachal Science Teacher) संघ की बैठक गेस्ट हाउस मैहरे में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कमल चौहान (Kamal Chauhan), बीआरसीसी (BRCC) उपर प्राइमरी अजय शर्मा (Ajay Sharma) ने की । बैठक में अध्यापकों के सभी मुद्दों को लेकर चर्चा की गई ।
एनपीएस (NPS) का सबसे बड़ा मुद्दा रहा और इसके एवज में सभी साथियों ने एकजुट होकर 11 दिसंबर को विधानसभा सत्र में रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया। दूसरा बड़ा मुद्दा डेट ऑफ अपॉइंटमेंट (Date of Appointment) से बरिष्टता मिलने का रहा । चर्चा में महिलओं ने भी बढ़चढ़ का अपना सहयोग किया ।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचलः 8 साल पहले काटी थी नाबालिग को चुटकी, दोषी बिहार निवासी रामनाथ को तीन साल की जेल
इस बैठक में नवनीत जसवाल, राजीव कुमार, कमल शर्मा, रजनीश कुमार, वीरेंदर कुमार, विपिन धीमान, हंस राज, महिला शक्ति रीना कुमारी, किरण देवी, सपना शर्मा सहित अन्य सभी ने भाग लिया।